समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव बुधवार को भारतीय जनता पार्टी की सरकार पर जमकर बरसे। उन्होंने आरोप लगाया कि सांविधानिक संस्थाओं का जितना नुकसान भाजपा सरकार ने किया उतना किसी ने नहीं किया। विधान सभा में सीएम योगी आदित्यनाथ के लाल टोपी पर दिए गए बयान पर पलटवार करते हुए अखिलेश ने कहा कि लाल टोपी से सीएम क्यों डरते हैं? उनकी तो खुद भी लाल टोपी लगाए हुए कई तस्वीरें हैं।
यूपी विधानसभा में बुधवार को सीएम योगी आदित्यनाथ के संबोधन के बाद सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने पत्रकार वार्ता कर कहा कि यूपी सरकार केंद्र सरकार की ही नकल कर रही है। अब यहां भी बिना बहुमत के विधान परिषद से बिल पास करा लिए जाते हैं। मंगलवार को सभी एमएलसी विधान परिषद में धरने पर थे, लेकिन तब भी सारे बिल पास कर दिए, जबकि यहां के सदन में बहुमत विपक्ष का है। सीएम योगी आदित्यनाथ के विधान सभा में दिए गए भाषण के जवाब में अखिलेश यादव ने कहा कि इस सरकार को बसों के नंबर याद हैं मजदूर और गरीब याद नहीं आते। अखिलेश ने कहा कि तीनों कृषि कानून की खिलाफत समाजवादी पार्टी करती है और किसान भी लगातार विरोध कर रहे है। गन्ने का आज भी बकाया है। किसी भी किसान को एमएसपी नहीं मिली। जो बजट पेश किया गया है उसमें ये तो बता देते कहां स्मार्ट सिटी बनाई है। अपने ही संकल्प पत्र को भाजपा भूल गई है। जनता से किए गए वादे उसे याद नहीं है। सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा कि सरकार ने मेडिकल कॉलेज का बजट कम कर दिया। अब कैसे मेडिकल कॉलेज बनेंगे। वेंटिलेटर देने का दावा करते हैं, लेकिन जब हॉस्पिटल में इलाज मिलने लगा तब वेंटिलेटर पहुंचे। सरकार से हम पूछते हैं कि जो वेंटिलेटर आए थे वह कहां हैं। वो अभी भी डिब्बों में बंद हैं। स्कूली बच्चों को स्वेटर और जूते नहीं मिले। मिड डे मील नहीं मिल रहा है। जो दूध मिलता था वह भी बंद हो गया। सरकार यह बताए कि इन्वेस्टर मीट में जो एमओयू किये गए थे उसमें कितना निवेश आया।