ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने आज विधानसभा में श्रीमंदिर परिक्रमा योजना को पेश किया है। अपराह्न 1 बजकर 30 मिनट पर मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने इस संदर्भ में विधानसभा में अपनी विवृति रखते हुए कहा कि परिक्रमा योजना साढ़े चार करोड़ लोगों के लिए है। इस योजना को आज सदन में पेश कर में खुद को गर्वित महसूस कर रहा हूं। प्रभु श्री जगन्नाथ जी ओड़िआ जाति के सबसे बड़े परिचय हैं। शांत, सुन्दर माहौल में महाप्रभु का दर्शन हर कोई भक्त करना चाहता है। इस योजना में सहयोग के लिए पुरी के लोगों के साथ गजपति महाराज दिव्य सिंहदेव के प्रति मुख्यमंत्री ने आभार प्रकट किया।