चुनाव के दृष्टिगत किए जा रहे प्रबंधों का जायजा लेने के लिए एडीसी राजीव कुमार गुप्ता (आइएएस) ने जीरकपुर नगर काउंसिल में चुनावी प्रक्रिया से संबंधित की जा रही तैयारियों का जायजा लिया। उन्होंने सभी संबंधित स्थानों का दौरा किया और वहां पर मौजूद अधिकारियों से किए जा रहे प्रबंधों की जानकारी हासिल की।
एडीसी राजीव कुमार ने 17 फरवरी को होने वाली मतगणना के दृष्टिगत भी किए जा रहे प्रबंधों की जानकारी के लिए नगर काउंसिल जीरकपुर में स्थापित मतगणना केंद्र पर जाकर संबंधित रिटर्निंग अधिकारियों से किए जा रहे प्रबंधों और चुनावी प्रक्रिया के बारे में विस्तार से जानकारी ली। इसके अलावा उन्होंने ने चुनावी प्रक्रिया को सुचारू रूप से, शांतिपूर्ण, भयमुक्त और प्रलोभन मुक्त मतदान करवाने के लिए गठित विभिन्न टीमों के सदस्यों से मुलाकात कर हालातों का जायजा लिया। इसके साथ-साथ उन्होंने चुनावी ड्यूटी के लिए नियुक्त ऑब्जर्वर व माइक्रो ऑब्जर्वर से भी मुलाकात कर जायजा लिया।