प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वैश्विक महामारी कोरोना वायरस से संक्रमण की जंग में उतरे उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ के साथ प्रदेश के हर जिलाधिकारी का हौसला बढ़ाया। पीएम नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को देश के अन्य राज्यों के सात ही उत्तर प्रदेश के सात जिलाधिकारियों को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से संबोधित किया।
प्रधानमंत्री के इस संबोधन के दौरान लखनऊ में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी सीएम के सरकारी आवास से जुड़े थे। प्रधानमंत्री ने सभी अधिकारियों का हौसला बढ़ाने के साथ ही कोरोना वायरस के बार-बार रूप बदलने के कारण उसको बहुरूपिया तथा धूर्त भी बताया। प्रधानमंत्री ने कहा कि यह हमारे लिए बेहद ही गर्व का क्षण है कि विषम परिस्थितियों के बाद भी आप लोग बेहद सक्रिय तथा मुस्तैद हैं। आप लोग जिलों के प्रमुख योद्धा हैं। उन्होंने कहा कि आप लोगों ने मौजूद संसाधनों का बेहतर से बेहतर लाभ उठाया। उन्होंंने कहा कि कोरोना संक्रमण की सेकेंड स्ट्रेन बड़ी परीक्षा लेने वाली थी। लगातार रूप बदलने वाला कोरोना वायरस बहुरूपिया और बेहद धूर्त है। इससे निपटने के लिए हमको भी बेहद डायनेमिक तथा इनोवेटिव होना पड़ रहा है। इसी कारण हम इस पर भी अंकुश लगाने में सफल हो रहे हैं।