कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए नगर निगम रहवासी क्षेत्रों के साथ थाना, स्कूल परिसर, श्मशान एवं कब्रिस्तान में भी सैनिटाइजेशन का कार्य करा रहा है। बुधवार को 20 से अधिक बड़ी ट्रिपर, एंटी फागिंग मशीनों एवं ट्रैक्टरर माउंट स्प्रीलिंकर्स तथा जोन स्तर पर बड़ी संख्या में हस्तचलित स्प्रे मशीनों के माध्यम से सैनिटाइजेशन किया गया।
👍👍
कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए नगर निगम रहवासी क्षेत्रों के साथ थाना, स्कूल परिसर, श्मशान एवं कब्रिस्तान में भी सैनिटाइजेशन का कार्य करा रहा है। बुधवार को 20 से अधिक बड़ी ट्रिपर, एंटी फागिंग मशीनों एवं ट्रैक्टरर माउंट स्प्रीलिंकर्स तथा जोन स्तर पर बड़ी संख्या में हस्तचलित स्प्रे मशीनों के माध्यम से सैनिटाइजेशन किया गया।