👉👉👉 जिला बहराइच की बड़ी खबर
आखिर कब मिलेगा गरीबों का अपना हक।
अब आपको बतातें चलें की बहराइच जिले के विकासखंड चित्तौरा के अंतर्गत ग्राम पंचायत जगदीशपुर शोखा के कोटेदार पर ग्रामीणों ने लगाया धन उगाही व मानक से कम राशन देने का आरोप।
आपको बतातें चलें की जब अब तक टीवी न्यूज़ चैनल ने गांव का जायजा लिया तो ग्रामीणों ने खुद अपनी दास्तां बयां कर दी जो आप तस्वीर के माध्यम से देख सकते हैं।
एक तरफ योगी सरकार कोरोना महामारी को देखते हुए राशन निशुल्क मुहैया करा रही है
तो दूसरी तरफ कोटेदार अपनी दबंगई के बलबूते मानक के अनुसार राशन तो कम देते ही हैं तथा पेंशन के नाम पर ₹500तो कहीं यूनिट बढवाने के नाम पर ₹200 रुपए की वसूली का मामला सामने आया।
अब देखना यह है ऐसे कोटेदारों पर क्या कार्यवाही की जाती है।
अब तक टीवी न्यूज़ चैनल से क्राइम रिपोर्टर चित्तौरा बहराइच से अदहम खान की रिपोर्ट