एक नाला खुद ने से पूर्व प्रधान परेशान
मामला जनपद सीतापुर के ग्राम शेरगंज का है जहां पर पूर्व प्रधान राकेश कुमार सन ऑफ गंगाराम के घर के सामने एक अवैध नाला खुद रहा है वर्तमान प्रधान अपने दबंगई के चलते उच्च पदाधिकारी के बात मानने को तैयार नहीं है जहां पर पूर्व प्रधान राकेश यादव सन ऑफ गंगाराम के मना करने पर गालियां दे रहा है और जान से मार देने की धमकी परंतु राकेश पूर्व प्रधान सन ऑफ गंगाराम का कहना है यह नाला जो खुद रहा है इसमें सरकार का पैसा बेस्ट हो रहा है यह लाला उचित नहीं है परंतु इस बात पर वर्तमान प्रधान सुल्तान सना अब्दुल्ला किसी उच्च अधिकारी की बात मानने को तैयार नहीं है और अपना काम करवा रहा है क्या यह सरकार का पैसा बेस्ट करना चाहता है या नहीं इसे उच्च अधिकारी से बात करनी चाहिए या नहीं
सिधौली से निर्दोष तिवारी की खास रिपोर्ट