ब्रेकिंग न्यूज़ महसी बहराइच
@राम नारायण त्रिवेदी @
की खास रिपोर्ट
आज जनपद बहराइच में प्रदेश अध्यक्ष मा. नरेश उत्तम पटेल एवं माननीय नरेंद्र वर्मा जी पूर्व मंत्री का बहराइच आगमन पर समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं के द्वारा बहुत ही जोड़-तोड़ के साथ स्वागत किया गया भगवानपुर चौराहे पर सुंदरलाल बाजपेई जिला पंचायत प्रतिनिधि की अगुवाई में माननीय पटेल जी का भव्य स्वागत किया गया एवं पार्टी के वरिष्ठ कार्यकर्ताओं ने चहलारी घाट पुल पर जाकर के उनका फूल मालाओं से स्वागत किया समाजवादी पार्टी के जिला अध्यक्ष राम हर्ष यादव विधायक मटेरा यासर शाह पूर्व मंत्री के के ओझा पूर्व विधायक महसी डॉ राजेश तिवारी दिलीप बर्मा रामतेज यादव पूर्व विधायक कैसरगंज देवेश चंद्र मिश्र करूणा शंकर दिक्षित रूद्र प्रसाद मिश्र यू जनसभा कोषाध्यक्ष महसी अखिलेश मिश्रा मंडल उपाध्यक्ष महसी एवं समाजवादी पार्टी के तमाम कार्यकर्ताओं ने प्रदेश अध्यक्ष जी का स्वागत एवं अभिनंदन किया प्रदेश अध्यक्ष जी ने भारतीय जनता पार्टी पर निशाना साधते हुए कहा यह गुंडों की सरकार है भ्रष्ट सरकार है ना तो नौजवानों को नौकरी दे रही हैं गैस सिलेंडर देख लीजिए इतना महंगा हो गया है पेट्रोल-डीजल ₹100 को पार कर चुका है इस तरह की तमाम कमियों को बताते हुए कहा इस तरह की सरकार को जड़ से उखाड़ कर फेंक देना है और समाजवादी पार्टी की सरकार बनाना है ऐसा माननीय प्रदेश अध्यक्ष जी ने कहा और माननीय जिला पंचायत प्रतिनिधि सुंदरलाल मंच पर साइकिल चिन्ह देकर भेंट किया।।