जनपद सीतापुर के विकासखंड परसेंडी के अंतर्गत ग्राम सभा महमूदपुर वाह ग्राम महमूदपुर के अंतर्गत जो सरकार द्वारा प्राथमिक विद्यालय में छोटे बच्चों के पढ़ने का राशन वितरण किया जा रहा है वह राशन भ्रष्टाचारी कोटेदार प्रिंसिपल तथा प्रधान की मिलीभगत के चलते प्राथमिक विद्यालय में पढ़ने वाले बच्चों को राशन वितरण नहीं किया जा रहा आपको बताते चलें कि यह राशन लगभग 3 या 4 महीने से नहीं दिया गया जिसकी शिकायत ग्रामीणों के मुताबिक ग्रामीणों ने बताया कि कि हमने कई बार इसके बारे में प्रिंसिपल तथा प्रधान व कोटेदार से कहा मगर वह लोग एक दूसरे पर आरोप लगाने में जुटे हुए हैं परंतु कोई यह नहीं बताता की यह फ्री वितरण होने वाला राशन आखिरकार गया कहां तथा इस राशन की जानकारी ग्रामीणों द्वारा मांगने पर जिम्मेदार लोग अपना पल्ला झाड़ने में जुटे हुए हैं जिन्होंने बाइट दिया उनका नाम बनवारीलाल मुन्ना तथा जनित्रा और वहां अन्य लोग भी मौजूद रहे और उन्होंने वाइट में बताया कि कोटेदार का नाम अवधेश कुमार है जोकि गल्ला नहीं दे रहा हैhttps://www.blogger.com/blog/post/edit/preview/9066947316730058410/2991380898939836251