अज्ञात वाहन ने जोरदार टक्कर मार कर दो युवकों को मौत के घाट उतारा। तीसरा गंभीर रूप से हुआ घायल। ---------------------------------------- बिजनौर:- जनपद बिजनौर की तहसील धामपुर के ग्राम सेढ़ी के तीन युवकों को किसी अज्ञात वाहन ने जोरदार टक्कर मार दी। जिससे दो युवकों की दर्दनाक मौत हो गई है। तथा तीसरा युवक गंभीर रूप से घायल हो गया है।घायल युवक को जिला अस्पताल बिजनौर भेज दिया गया है। आपको बता दें कि कल शाम लगभग 8:00 बजे धामपुर नहटौर रोड पर स्थित गांव सेढ़ी निवासी उमेश कुमार पुत्र शिवकुमार,रानू पुत्र सुनील कुमार तथा पुखराज पुत्र भीम सिंह सड़क किनारे स्थित ईंट भट्ठे के पास खड़े हुए आपस में बात कर रहे थे।कि अचानक किसी अज्ञात वाहन ने तीनों को ज़ोरदार टक्कर मार दी। तीनों को गांव वालों ने पुलिस की मदद से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र धामपुर में भर्ती कराया गया। डॉक्टरों ने उमेश व रानू को मृत घोषित कर दिया गया। वहीं पुखराज की गंभीरता को देखते हुए जिला अस्पताल भेज दिया गया है। मृतक उमेश के तहेरे भाईआनन्द पुत्र ओमप्रकाश ने घटना के संबंध में धामपुर पुलिस को अज्ञात वाहन चालक के विरुद्ध तहरीर सौंपी गई है। धामपुर पुलिस ने मृतकों के शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया गया है। साथ ही घटना की जांच आरंभ कर दी गई है। बिजनौर से राकेश कुमार की रिपोर्ट।