रिपोर्टर- प्रमोद कुमार पाल
ब्यूरो चीफ बस्ती अब तक इंडिया लाइव न्यूज़ चैनल
धूमधाम से मनाया गया श्री कृष्ण जन्माष्टमी
बस्ती। बभनान बाजार के सब्जी मंडी, रामलीला मैदान, शिव मंदिर किराना मंडी, सहित बाजार के मुख्य स्थानों पर श्रीकृष्ण जन्माष्टमी का पंडाल सजा कर धूमधाम एवं भव्यता से मनाया गया जन्माष्टमी भक्तों की उमड़ी भीड़ जिसमें उपस्थित भक्तगण सब्जी मंडी से दीपक मोदनवाल, शरद मोदनवाल, सौरभ मोदनवाल, रामलीला मैदान से, रोमी कमलापुरी, विकास गुप्ता छोटे बाबू उर्फ आशीष कमलापुरी, विशाल अंगियार, शिव मंदिर से हिमांशु जायसवाल, अवधेश कसौधन आदि भक्त उपस्थित रहे।