ब्यूरो रिपोर्ट निजामुद्दीन पीलीभीत,पुलिस के संरक्षण में चल रहा था जुआ...
पीलीभीत पुलिस करने गईं वसूली,जुआड़ियों ने झोंका फायर, पुलिस खुद की गर्धन बचाने को भेजा जेल,पूरनपुर पुलिस के संरक्षण में काफी समय से चल रहा था जुवा नवगत सीओ और एसपी की सख्ती के बाद पूरनपुर पुलिस ने 7 जुआरियों को क्या गिरफ्तार पूर्व सीओ और मैजूदा इस्पेक्टर आरोपों के घेरे में हुआ आडियो वायरल ।
दरअसल मामला पूरनपुर कोतवाली क्षेत्र के गांव जबलपुर का है जहां एसपी के निर्देश पर पूरनपुर पुलिस ने बीती रात में दबिश देकर 7 जुआरियों को गिरफ्तार किया,पुलिस का कहना है कि आरोपियों ने पुलिस पर फायर झौका पुलिस ने आरोपियों पर धारा 147 148 149 34 और 307 में मामला पंजीकृत किया है वहीं उसी दौरान पुलिस ने आरोपियों के पास से 16 हजार की नगदी एक तमंचे कारतूस सहित एक शिफ्ट गाड़ी एक बोलेरो गाड़ी बरामद की सोमवार को सुबह आरोपियों का मेडिकल कराकर पुलिस ने सातों आरोपियों को जेल भेज दिया वही इस मामले में एक नया मोड़ सामने आया है जहां इस मामले मे ऑडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें पूरनपुर सिपाही रोहित चौधरी और आरोपी युसूफ के पुत्र से बात कर चल रही है और बता रहा है कि इतनी मोटी रकम लेने के बाद भी पुलिस ने ऐसा क्यों किया अब सवाल यह है कि पुलिस का यह गुड वर्क है या एसपी की फटकार के बाद पुलिस ने अपनी कमाई का जरिया खत्म किया जिसका ऑडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है और जिससे पुलिस की फजीहत हो रही