फतेहपुर
आज यूपी के कई जिलों में दलालों ने सन् 2018-19 में हुए परिवहन विभाग के परिचालक भर्ती के आवेदन को लेकर फोन करके नौकरी दिलाने का झांसा देकर15 सेे20 हजार रुपए खाते पर कर रहे मांग!जिसका कॉल रिकार्ड मौके पर मौजूद कर लिया है
जिसका नाम संजय कुमार यादव Ac no-12778100045286ifsc-BARBODHAALL और मो.9917970285
9793411135सूचना के मुताबिक
बताया जा रहा है कि ये दलालों ने अगले दो महीनों से लगातार कर रहे दलाली में सफल हो जाते थे और80-90 हजार रुपए गरीब लोगो से ले चुके हैं लेकिन आज जब ऎसा एक मामला खागा नगर टेसाही खुर्द के रहने वाले बृजेश कुमार के इस मोबाइल नंबर पर 8400236023 काल आई में तो दलालों के पोल खुली और कुछ देर बात करते रहे जब संजय कुमार यादव दलाल ने समझ गए कि मेरी दलाली काम याबी नहीं होगी तो तुरन्त फोन काट कर ब्लाक कर दिया ! और सबसे बड़ी बात तो यह है कि ये दलाल किस्म के लोग कैसे कैंडिडेट का नाम पता मोबाइल नंबर पा जाते है या फिर अधिकारियों का भी साझा होता है जो कैंडिडेट का पूरा पूरा पता मालूम हो जाता है यह तो अधिकारियों का एक जांच का विषय हैं
जिससे ये दलाल लोग दुबारा दलाली से डरे!और ऎसा सुनकर गरीब बच्चे भ्रमित होकर फस जाते हैं यदि येसा होता रहा तो दलालों के हौसले बुलंद रहेंगे और गरीब लोगो से ठगाई करते रहेंगे
रिपोर्टर ब्रजेश कुमार श्री वास्तव