सूचना -
अब तक कि बड़ी खबर 💥💥
राजस्थान रोडवेज पर गंगवाल बस स्टैंड के गुंडों की गुंडई भारी
गुंडों से घबराये रोडवेज बसों के पहिये ! आज एक भी बस नही चली इंदौर से राजस्थान
राजनीति की आड़ में गंगवाल बस स्टेंड पर गोड़ नामक रसूखदार की ( अवैध वसूली) ओर दादागिरि
गंगवाल बस स्टैंड पर राजस्थान रोडवेज के चालक ओर परिचालक को गुंडागिर्दी कर पीटा
इंदौर के गंगवाल बस स्टैंड पर आज सुबह हुई मारपीट व विवाद में पीड़ित ने बताया कि एजेंटी की वजह से आये दिन राजस्थान रोडवेज की बसों के स्टाफ के साथ आये दिन गोड़ परिवार से सम्बंध रखने वाले रसूखदारो द्वारा गुंडा गिर्दी की जाती है जिसमे आज सुबह भीलवाड़ा इंदौर के स्टाफ के साथ एजेंटी (अवैध वसूली) के चलते फिर धमकाने के बाद अब मारपीट भी शुरू कर दी गई है जिसमें पीड़ित के मुताबिक शिव गोड़ नामक व्यक्ति के गुर्गों द्वारा राजनीतिक संरक्षण के चलते छत्रीबाग पुलिस भी कार्यवाही नही कर रही है ,,, सुबह से लेकर दोपहर तक जब पीड़ित नारायण जाट व परिचालक थाने पर डटा रहा तो मामूली धाराओं में अज्ञात लोगों के विरुद्ध कार्यवाही कर दी गई है पीड़ित द्वारा दिए गए इस बयान का वीडियो और मोबाईल नम्बर 7014720718 ,खबर में संलिप्त किया जाता है