मिर्जापुर लालगंज तहसील में बुजुर्ग महिला को वकील ने जूते से मारा
मिर्जापुर लालगंज तहसील के अंतर्गत दबंग वकीलों का कहर गरीबों पर बना हुआ है एक वकील ने एक बुजुर्ग महिला को बातों ही बातों में जूते से मार दिया वही आस पास बैठे वकील कुछ भी नहीं बोले बगल में उपस्थित लालगंज ग्राम सभा के ग्राम प्रधान ने आवाज उठाई और पुलिस को बुलाया पुलिस जब पन्ना एडवोकेट को ले जाने लगी सभी वकीलों ने ले जाने से मना कर दिया एक बुजुर्ग महिला को जूते से मारा गया वहीं लालगंज थाने की पुलिस वकील को ले जाने में आनाकानी करने लगी पीड़ित महिला दर-दर रो रो कर आपबीती बता रही है जब प्रधान ने सीओ साहब को बुलाया सीओ साहब भी केवल महिला को बिठाकर थाने ले गए सीओ साहब वकील को नहीं ले जा पाए अगर इसी तरह चलता रहा तो गरीबों को न्याय कहां से मिलेगा लालगंज तहसील के वकील जब चाहेंगे तब अपने क्लाइंट को जूते से लात घूंसे से मारते रहेंगे अगर इनके ऊपर कोई कार्यवाही नहीं की गई तो आए दिन वकीलों का कहर गरीबों पर बना रहेगा और गरीब दर दर की ठोकर खाने के लिए मजबूर रहेंगे
अब तक टीवी से विपुल विश्वकर्मा के साथ मुस्तफा अली कि रिपोर्ट मीरजापुर