मिर्जापुर सबरी चौराहा पर स्थित मोबाइल की दुकान चोरी किए गए एंड्रॉयड स्मार्टफोन के घटना के संबंधित चोरी का पर्दाफाश
दिनांक 11 से 12 ,8,2021 की देर रात को चोरी चोरों द्वारा मोहल्ला सबरी चौराहा स्थित यूनाइटेड मोबाइल शॉप का ताला तोड़कर दुकान में रखे स्मार्टफोन, लैपटॉप और सामानों की चोरी की घटना कारीत की गई जिस के संबंध में पुलिस अधीक्षक मिर्जापुर द्वारा गठित टीम व अपर पुलिस अधीक्षक नगर क्षेत्राधिकारी नगर मिर्जापुर पुलिस अधीक्षक महोदय के निर्देशन व प्रभारी निरीक्षक थाना कोतवाली कटरा के नेतृत्व में थाना कोतवाली कटरा पुलिस टीम द्वारा मुकदमा में चोरी किए गए विभिन्न कंपनियों के एंड्रॉयड मोबाइल एक एचपी कंपनी के लैपटॉप अभियुक्त भोला पुत्र राजपाल निवासी नवादा मक्खनपुर स्टेट बैंक के पीछे थाना मक्खनपुर जनपद फिरोजाबाद सलमान और जितेंद्र राजपाल निवासी नवादा मक्खनपुर स्टेट बैंक के पीछे थाना मक्खनपुर जनपद फिरोजाबाद वसीम पुत्र नन्हे खान निवासी नवादा मक्खनपुर स्टेट बैंक के पीछे थाना मक्खनपुर जनपद फिरोजाबाद सत्येंद्र उर्फ निशु पुत्र राजकुमार गुप्ता निवासी लेबर कॉलोनी संजय मैरिज होम थाना लाइनपार जनपद फिरोजाबाद शेरा और विकास पुत्र श्याम बिहारी निवासी नवादा मक्खनपुर स्टेट बैंक के पीछे थाना मक्खनपुर जनपद फिरोजाबाद अरशद अली निवासी गालिब नगर गली नंबर 7 थाना रसूलपुर जनपद फिरोजाबाद को कब्जे से एक इक्को वैन में अष्टभुजा चौकी के पास दिनांक 19 ,8 ,2021 को समय 17.50 बरामद किया था पूछा गया दिनांक 11 तारीख रात में चौराहे के पास एक मोबाइल की दुकान में लोगों ने चोरी किया था बरामद मोबाइल के अलावा अन्य मोबाइल लैपटॉप बरामद किया गया कड़ाई से पूछताछ करने पर बताया कि साहब शेष मोबाइल हम लोगों ने जमशेद व अफसर जो कि गरीब नगर गली नंबर 7 थाना रसूला रसूलपुर फिरोजाबाद में रहते हैं जहां से हम लोगों ने उपरोक्त मोबाइल चुराया था पुनः इसी फिराक में आए थे बची हुई मोबाइल और लैपटॉप गाड़ी में ही रखा रह गया था कि आप लोगों ने पकड़ लिया तथा यह भी बताएं कि साहब हम लोग का यह अपना एक ग्रुप है और हम लोग रूम लेकर अलग-अलग चोरी अलग-अलग जनपदों में चोरी करते हैं चोरी के मोबाइल को बेचा करते हैं यही हम लोग के जी को पार्जन का साधन है तथा हम लोग आने जाने के लिए एको वैन का इस्तेमाल करते हैं और मोबाइल बेचा करते है ईको वैन का कागजात ना प्रस्तुत करने पर वैन को अंतर्गत धारा 2007 एमबी एक्ट में सीज किया गया मोबाइल बरामद मोबाइलों की एम आई का मिलान मुकदमा उपरोक्त में चोरी यह गए मोबाइल से मिलान किया गया तो सही पाया गया उस अभियुक्त की गिरफ्तारी व बरामदगी से चोरी की घटना पर प्रभावी अंकुश लगाने में सफलता मिलेगी
मिर्जापुर से
कमलेश कुमार की रिपोर्ट
अब तक टीवी न्यूज़ चैनल