सहसवान बदायूं उत्तर प्रदेश
समसपुर भूड में नहीं मिलता पात्र लोगों को पुष्टाहार ग्रामीणों में जनआक्रोश*
गौशाला,सड़के,शौचालय,आंगनबाड़ी केंद्र का हाल बद से बदतर नहीं सुनी जाती ग्रामीणों की अधिकारियों से शिकायत करते करते थक चुके हैं ग्रामीण
ग्रामीणों का कहना है एक बार जिलाधिकारी बदायूं जरूर निरीक्षण करें
(अब तक न्यूज़ चैनल टीवी)
सहसवान आपको दिखाते हैं तहसील सहसवान थाना जरीफनगर के ग्राम समसपुर भूड यहां सुविधाओं से वंचित हैं लोग अगर यहां का हाल देखना है तो इस गांव के ग्राम वासियों से जाने यहां का हाल आगनबाडी कार्यकत्री द्वारा पुष्टाहार तो उठाया जाता है लेकिन जरूरतमंदों तक पुष्टाहार नहीं पहुंचता मात्र खानापूर्ति करते हुए चार पांच लोगों की वीडियो बनाकर अपने उच्च अधिकारियों को दिखा दी जाती है बच्चे हुए माल को बेच दिया जाता है जबकि जहां की संख्या वोटरों की 2000 के लगभग है इतना बड़ा गांव और यह हाल यही हाल गांव के विकास का है इस क्षेत्र को भूड क्षेत्र कहा जाता था उस समय जन सुविधाएं नहीं हुआ करती थी तो उस समय लोग पैदल ही गांव से निकलने को मजबूर हुआ करते थे लेकिन आज भी गांव के अंदर सड़क नहीं बनी है रेते में होकर लोग गुजर बसर करते हैं गांव में ग्राम प्रधान द्वारा शौचालय तो बना दिया गया है लेकिन उसका हाल बद से बदतर है अगर शौचालय का हाल देखेंगे तो उसमें इस कदर गंदगी है मानो काफी लंबे समय से सफाई नहीं हुई है जो दुर्गंध गांव में फैला रही है जिलाधिकारी बदायूं दीपा रंजन द्वारा सख्त निर्देश दिए जा चुके हैं किसी भी गौशाला मैं गंदगी ना हो चार दिवारी होना चाहिए पशुओं के लिए हरा चारा एवं भूसा आदि की पर्याप्त मात्रा में होना चाहिए जिससे पशुओं में किसी भी तरह का कोई रोग यह प्रश्न किसी भी बीमारी से नंबर तक है लेकिन यहां का हाल बेहाल है पशुशाला के नाम पर मात्र खानापूर्ति की गई है जो बहुत ही चिंताजनक विषय बना हुआ है इसी तरह यहां की सड़कें टूटी फूटी है ग्रामीणों ने बताया की हमारे गांव में शौचालय भी नहीं उपलब्ध कराए गए हैं हमें मजबूरन जंगल की ओर हमें शौचालय करने के लिए जाना पड़ता है अगर इस गांव की बारीकी से अधिकारी लोग जांच कर ले तो हकीकत सबके सामने आ जाएगी
संवाददाता मुशाहिद रजा सहसवान बदायूं उत्तर प्रदेश