नाव खरीद में बड़े घोटाले का अंदेशा
संवाददाता युसूफ इदरीसी
मामला ग्राम पंचायत करसौर जो विकासखंड बिजुआ जिला लखीमपुर खीरी के अंतर्गत आती है यह बाढ़ क्षेत्र है जिसमें आप देख सकते हैं किस तरीके से यहां पर इस वर्ष कार्य योजना करोड़ों में बनती हैं जिसमें एक लाख बीस हजार नाव खरीद के लिए कार्य योजना बनाई गई और जमीनी स्तर पर सिर्फ एक ही नाव देखने को मिली है ग्रामीणों का आरोप है उच्च अधिकारियों कि यहां पर विजिट तो होती लेकिन कार्यवाही और सुविधाओं के नाम पर कन्नी काट रहे है आखिर ऐसा क्यों हो रहा है इस से संबंधित सारी खबरे हम आप को दिखाते रहेंगे आप सुनिए ग्रामीणों की जुबानी❔