मामला जिला झांसी के मोठ तहसील के कस्बा समथर का है जहां बेतवा प्रखंड नहर मैं एक अज्ञात व्यक्ति की लास ग्राम पहाड़पुरा व सजोखरी पर बने बेतवा प्रखंड नहर के पुल के बीच में बहती हुई दिखाई । जब इसकी जानकारी ग्राम बडोखरी के पूर्व प्रधान राजेंद्र सिंह सेंगर को पता चला तो उन्होंने चौकीदार के द्वारा समथर थाने में सूचना पहुंचाई। सूचना मिलते ही थाना प्रभारी उदयवीर सिंह अपने साथ उप निरीक्षक अरविंद सिंह, राजकुमार पांडे, बृजभान सिंह व अर्पित शर्मा सहित थाने का फोर्स लेकर घटनास्थल पर पहुंचकर जायजा लिया। व बहती हुई लाश को नहर के बाहर निकलवाया लाश की जांच करने पर कोई भी सुराग ऐसा नहीं मिला जिससे लाश की जानकारी मिल सके । थाना प्रभारी द्वारा लाश को हिरासत में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया।
-ग्राम बड़ोखरी पूर्व प्रधान राजेंद्र सिंह सिंगर
लोकेशन झाँसी
अब तक चैनल से ब्यूरो सतेंद्र कुमार की रिपोर्ट