ब्यूरो चीफ श्रावस्ती बाबूराम पाठक
राप्ती नदी लाल निशान से 20 सेंटीमीटर ऊपर बह रही है
राप्ती नदी का जलस्तर देखने के लिए
जिला अधिकारी श्रावस्ती उप जिलाधिकारी जमुनहा प्रवेंद्र कुमार नायब तहसीलदार जमुनहा अवनीश कुमार तहसीलदार जमुनहा नारायण सिंह थाना प्रभारी निरीक्षक माल्हीपुर दद्दन सिंह क्षेत्र का भ्रमण किया और राप्ती नदी के तट के गांव बेलरी, गंगाभागड़ गजोबरी , चमारन पुरवा, सलारू पुरवा, हसनापुर बरगां वीरपुर लौकीहा, पोदला ,पोदली, की हरिहरपुर क
रनपुर, सर्रा, मिसिर पुरवा, उत्तमा पुर नरैना पुर लक्ष्मणपुर समराहनिया ,
आदि गांव का भ्रमण किया और राप्ती जलस्तर बढ़ने को देखकर ग्रामीणों को सुरक्षित जगह पर जाने का निर्देश दिया गया तथा सुरक्षा के दृश्य क्षेत्र के सभी आरक्षी उपनिरीक्षक को बाढ़ पीड़ितों के सहयोग करने के निर्देश दिए गए। तथा उप जिलाधिकारी जमुनहा के द्वारा राप्ती नदी के किनारे बाढ़ से प्रभावित गांव के लोगों को लंच पैकेट क्षेत्र लेखपाल के द्वारा वितरण करा रहे हैं तथा ग्रामीणों को हर संभव मदद किया जा रहा