लखीमपुर खीरी। निघासन क्षेत्र के गांव बल्लीपुर में एक युवक की मौत के बाद परिवार वालों ने पुलिस के दौड़ाने से उसकी मौत का आरोप लगाया है। सीओ एसके जायसवाल ने कहा-इस मामले से पुलिस का कोई लेना देना नहीं है।गांव बल्लीपुर निवासी सावित्री देवी ने बताया कि उनका 40 वर्षीय पति कैलाश गांव में लगने वाली साप्ताहिक बाजार में सब्जी लेने गया था। आरोप है कि वहां पर पीआरवी की गाड़ी आई और कैलाश को दौड़ाया और बाद में घर की तलाशी ली। बाद में गाली गलौज करते हुए पुलिस वाले चले गए। बताया कि शुक्रवार रात करीब साढ़े आठ बजे कैलाश कीचड़ से सना हुए घर पहुंचा और हांफते हुए चारपाई पर गिर गया। कैलाश ने लड़खड़ाई जुबान से घटना बताई उसके कुछ देर बाद उसकी मौत हो गई। रात करीब तीन बजे जब पुलिस को जानकारी हुई तब कैलाश के घर पहुंची। परिवार वालों से काफी नोकझोंक के बाद करीब चार बजे शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। सावित्री ने आरोप लगाया कि पुलिस की डर की वजह से उसकी मौत हुई है।उधर इंस्पेक्टर डीके सिंह का कहना है कि कैलाश साप्ताहिक बाजार में स्टूल पर कच्ची शराब बेच रहा था। वहीं पर पीआरवी की गाड़ी खड़ी थी। पीआरवी के सिपाही उसको पकड़ने के लिए दौड़े थे। उसके बाद रात में उसकी मौत हो गई। जबकि परिवार का कहना है कि कैलाश मजदूरी करता था। मृतक कैलाश के चार बच्चे भी हैं। संवाद
इस मामले से पुलिस से कोई लेना देना नहीं है। पीआरवी को एक सूचना मिली थी। वह वहां पर गई थी, लेकिन वहां पर कोई नहीं मिला था। कैलाश कैसे मरा इस बात की जानकारी पुलिस के पास नहीं है। इसीलिए पुलिस रात में ही शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा था। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद कुछ कहा जा सकता है। फिर भी मामले की जांच कराई जा रही है। यदि पुलिस दोषी मिली तो कार्रवाई की जाएगी।
-एसके जायसवाल, सीओ।