एंकर, जनपद पीलीभीत के थाना माधौटांडा क्षेत्र के नेपाल बार्डर के नजदीक एक गांव में औषधि निरीक्षक की टीम ने मेडिकल स्टोर पर छापेमारी की कार्यवाही की है।जिसमें बड़ी मात्रा में नशीली दवाएं पकड़ी है। मेडिकल स्वामी बिना लाईसेन्स के मेडिकल संचालित कर नशीली दवाओं का ब्यापार करता था। टीम द्वारा मेडिकल की गहनता से जांच करने पर बड़ी मात्रा में अबैध नशीली दवाइयां बेचकर क्षेत्रीय जनता को नशा बांटने का काम करता था। बताया जा रहा कि बड़ी मात्रा में मेडिकल स्वामी नशीली दवाये नेपाल देश को तस्करी भी करता था।
वीओ/ बरेली के औषधि निरीक्षक संजय कुमार द्वारा पीलीभीत के थाना मांधोटाडा क्षेत्र के गांव गभिया सहराई क्षेत्र जो कि नेपाल बार्डर से लगा होने के नाते बड़ी मात्रा में नशीली दवाओं की नेपाल देश को तस्करी चरमपर है जो लगातार जारी है। वहीं लगातार शिकायतें मिलने पर औषधि निरीक्षक संजय कुमार के दिशा निर्देशन में अचानक गांव गभिया सहराई में मेडिकल स्टोर्स पर छापेमारी हुई तो क्षेत्रीय मेडिकल स्टोर बंद हो गये। वहीं एक मेडिकल स्टोर के गोदाम से बड़ी मात्रा में नारकोटिक्स संमबंधित नशीली दवाएं तथा सैम्पल वाली दवाइयों की बड़ी खेप टीम ने पकड़ी है। टीम ने मेडिकल स्वामी संजय विस्वास से लाईसेन्स मांगा तो पता चला कि बिना लाईसेन्स के ही मेडिकल संचालित कर रहा था। क्षेत्र में कई अबैध बिना लाईसेन्स के मेडिकल स्टोर संचालित हैं और वह अबैध रुप से दवाओं का ब्यापार कर नेपाल तस्करी करने का अच्छा साधन भी है। मामला कोई नया नहीं है दवाओं तस्करी लगातार जारी है। टीम ने तुरंत ही साथ में मौजूद पुलिस को मेडिकल स्वामी संजय विश्वास को गिरफ्तार करने के निर्देश दिये और थाने लाकर जेल भेज दिया गया है। संजय कुमार/असिस्टेंट ड्रग कमिश्नर बरेली