सावन बसंत महोत्सव" का हुआ सफलतापूर्वक आयोजन
सीतापुर- संस्कृति मंत्रालय भारत सरकार के सहयोग से क्योर एंड केयर फाउंडेशन लखनऊ द्वारा आज जल्लाबाद, मनवा में "सावन बसंत महोत्सव" का सफलतापूर्वक आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि कुंवर दिनकर प्रताप सिंह कसमंडा स्टेट कमलापुर सीतापुर, एवँ विशिष्ट अतिथि श्री प्रेमदीप जयसवाल, जिला पंचायत सदस्य जी द्वारा दीप प्रज्वलित कर महोत्सव का उद्घाटन किया गया। इस अवसर पर महिला कलाकार सिंदुजा अवस्थी एवं नीरज मिश्रा जी ने सरस्वती वंदना से कार्यक्रम की शुरुवात की। सिंदूजा अवस्थी ने कजरी, अवधी में भगवान शिव को समर्पित गीतों के जरिये उपस्थित जन समूह की तालियों के साथ "सावन बसन्त महोत्सव" को गति प्रदान की,जिससे महोत्सव में चार चाँद लग गये और कार्यक्रम देखनेआये दर्शकों में नया उत्साह भर गया। संगीताचार्य श्री नीरज मिश्रा व तबला वादक श्री मुन्ना लाल जी ने बखूबी साथ निभाया। इसके उपरांत लखनऊ से आई "
श्री नारायण डान्स ग्रुप" की महिला कलाकारों ने कई समसामयिक गीतों पर मनमोहक नृत्य प्रस्तुति देकर महोत्सव को सफलता प्रदान की। नृत्य कलाकारों में सोनाली मौर्या, किरन, सृस्टि और राधा कुमारी जी ने अपनी अपनी प्रतिभा दिखाई। इसके बाद श्री देवेश शुक्ला जी ने संगीत के उद्भव के बारे में जानकारी देते हुए अपने विचारों को साझा किया, तत्पश्चात कार्यक्रम के अतिथि जी ने अपने संबोधन में कहा कि आप सब इस समय दुनिया की सबसे बड़ी कोरोना नामक महामारी से अवगत हैं, इससे सभी लोगो को बचकर रहने के लिए व्यक्तिगत साफ सफाई एवँ मास्क लगाने के साथ-साथ स्वास्थ्य विभाग द्वारा समय-समय पर जारी निर्देशो का विशेष ध्यान देना होगा उन्होंने अपील करते हुए कहा कि जिन लोगों ने अभी तक कोरोना की वैक्सीन नही लगवाई है वो तुरंत किसी भी सरकारी या प्राइवेट अस्पताल में जाकर वैक्सीन हर हाल में लगवाये। यह वैक्सीन सरकारी अस्पताल में बिलकुल निःशुल्क लगाई जा रही हैं। इसके साथ साथ विशिष्ट अतिथियो ने अपने अपने विचार व्यक्त किये। मंच संचालन संस्था सचिव फलेश बाजपेई जी ने किया एवँ अध्यक्षता संस्था अध्यक्ष श्री राहुल अवस्थी जी ने की। इससे पूर्व कार्यक्रम के प्रारम्भ में आए हुए मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथि गणों का संस्था अध्यक्ष एवं सचिव ने माल्यार्पण कर किया पीयूष, मानस, अपूर्व ने सुभम ने स्मृति चिन्ह देकर स्वागत किया। मंच संचालन श्री नारायण श्रीवास्तव जी ने किया।