*बेटे के बाद अब पिता का पेड़ से लटकता मिला शव
अब तक इण्डिया टीवी
रमाकान्त पाण्डेय पत्रकार✍️
लखीमपुर खीरी। धौरहरा कोतवाली क्षेत्र के बबुरी गांव में बेटे के बाद अब उसके पिता का भी पेड़ से फंदे से लटकता शव मिला है। तीन दिन पहले बुधवार को इसी गांव में बेटे का फंदे से लटकता शव मिला था, जिसके बाद पिता ने ग्राम समाज की भूमि के विवाद में बेटे की हत्या कर शव लटकाने का आरोप लगाया था। मौत की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले में हैंगिग बता कर फिर खानापूर्ति कर ली है।शनिवार सुबह करीब पांच बजे कोतवाली क्षेत्र के बबुरी गांव मे परिवार वालों ने घर के बाहर लगे पेड़ से फंदे से सोनेलाल (45) पुत्र भीखन का शव लटकते देखा। मृतक सोनेलाल के भाई पूरन के मुताबिक बीते बुधवार को सोनेलाल के 15 वर्षीय पुत्र रामसिंह का शव गांव के बाहर मौजीलाल के खेत में पेड़ से लटकता मिला था। उस समय पिता सोनेलाल ने ग्राम समाज की तीन बीघा जमीन के विवाद में बेटे की हत्याकर शव पेड़ से लटकाने का आरोप लगाया था।इस संबंध में सीओ धौरहरा टीएन दुबे का कहना था कि बेटे की मौत पर पिता ने कोई तहरीर नहीं दी। जांच के दौरान पता चला कि पिता के डांटने से नाराज होकर रामसिंह ने फंदे से लटककर आत्महत्या कर ली। पोस्टमार्टम रिपोर्ट भी हैंगिग आई। अब रामसिंह का पेड़ से लटकता शव मिलने से पुलिस की कार्यशैली पर प्रश्नचिह्न लग गया है।
पुलिस की कार्यशैली संदेह के घेरे में
जिस ग्राम समाज की जमीन पर सोनेलाल करीब 20 वर्षों से काबिज था उस जमीन को दूसरे ने कब्जा कर जोत लिया था, जिसको लेकर विवाद हुआ था। उस व्यक्ति ने खेत की तरफ आने से मना किया था लेकिन जब सोनेलाल का पुत्र जमीन देखने गया था तो उस व्यक्ति ने उसे दौड़ाकर भगा दिया था और खेत की तरफ दोबारा न आने की चेतावनी दी थी। इसके तीसरे दिन ही रामसिंह का गांव के बाहर मौजीलाल के खेत मे पेड़ से लटकता शव मिला था। पिता सोनेलाल ने हत्याकर शव को लटकाने का आरोप लगाया था। लेकिन, पुलिस ने पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में हैंगिंग का हवाला देते हुए पिता के आरोपों का कोई संज्ञान नहीं लिया। तीन दिन बाद पिता का भी बेटे की तरह पेड़ से लटकता हुआ शव मिलने से पुलिस की कार्यशैली सवालों के घेरे में आ गई है।