मध्य प्रदेश
जिला कटनी
ग्राम पंचायत खमरिया के ग्राम वासियों ने विद्युत विभाग के खिलाफ नारेबाजी करते हुए आक्रोश जताया
कटनी जिला - जनपद पंचायत ढीमरखेङा के अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत खमरिया मैं तीन ट्रांसफॉर्मर लगभग 9 माह से जले पड़े हुए और दो ट्रांसफार्मर 3 महीने से जले पड़े होने के कारण ग्राम पंचायत खमरिया पूर्ण रूप से अंधेरे में है । बिजली विभाग से आम जनता परेशान हैं। खमतरा पावर-हाउस के अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत खमरिया में 5 ट्रांसफार्मर लगे हैं जो कि पूर्णता घरेलू ट्रांसफार्मर है लेकिन बिजली व्यवस्था पूर्णता चौपट पड़ी हुई है। ग्राम पंचायत खमरिया सरपंच प्रतिनिधि रतन यादव ने बताया कि घरो मे खाने के लिए आटे तक की व्यवस्था नहीं है बिजली विभाग की लापरवाही के कारण पूरे गाँव में अंधेरा लगा हुआ है।ग्राम पंचायत खमरिया मे कल बैनर लगा कर प्रदर्शन किया जायेगा, ग्रामीणों ने रात को अंधेरे में मोमबत्ती लैंप जलाकर नारेबाजी करते हुए विद्युत विभाग के खिलाफ आक्रोश जताया एवं संबंधित प्रशासनिक अधिकारियों को चेतावनी देते हुए कहा गया कि समस्या का शीघ्र निदान नहीं किया गया तो चका जाम किया जायेगा और इसकी जानकारी किसी भी प्रशासनिक अधिकारियों को नहीं दी जाएगी। विद्युत विभाग की जर्जर व्यवस्था के जिम्मेदार स्वयं विद्युत विभाग के अधिकारियों होंगे रिपोर्टर सत्येंद्र बर्मन