ब्यूरो चीफ श्रावस्ती बाबूराम पाठक
जनपद श्रावस्ती विकाश खंड गिलौला तहसील जमुनहा के नीबा भारी के ग्राम भवानी नगर
मे आए दिन ग्रामीण लोगों को बाढ़ के पानी का सामना करना पड़ता है बाढ़ अधिक हो जाने के कारण गांव में पानी घुस जाता है सभी गली मे जल भराव हो जाती हैं और
लोगों को घरों से निकलना मुश्किल हो जाता है शासन प्रशासन से गुहार लगाने पर भी कोई सुनवाई नहीं की गई है कम से कम छह-सात बार बाढ़ आ चुकी है एक बार आने पर कम से कम 10 दिन तक पानी टिका रहता है जिससे फसल नष्ट हो गई है गांव के लोग ने प्रशासन से गुहार लगाते हैं लेकिन कोइ सुनवाई होती है अधिकारी मौन होकर बैठ गए हैं और लोगों में अफरा-तफरी मची हुई है भूखों मरने के कगार पर हैं