सीतापुर जिले के ब्लाक मछरेहटा के अंतर्गत ग्राम पक्की मढ़िया में कुदना बाबा के नाम से बहुत मसहूर मंदिर में बड़ी धूमधाम से मनाई गई श्री कृष्ण जन्माष्टमी जिसमें रामचरितमानस आलखंड रामायण सुनी गई और भजन कीर्तन के साथ मनाई गई है जन्माष्टमी जिसमें भंडारे का भी आयोजन किया गया है इस
जन्माष्टमी के अवसर पर कुछ संत महंत अयोध्या से भी आए हुए हैं यह सब कार्य इस मंदिर के महंत श्रीमती लक्ष्मण दास जी के द्वारा किया जा रहा है मछरेहटा से संवाददाता विकास विश्वकर्मा की खास रिपोर्ट