जनपद पंचायत बरखेड़ा जिला कटनी ग्राम कटरिया का मामला शिवराज लाल भूमिया की महा नदी में डूबने से मौत ख़बर लगने में पहुंचे समाज सेवी जन परिषद ढीमर खेड़ा चैप्टर अध्यक्ष अब्दुल कादिर खान
परिजनों का कहना है कि ग्राम कटरिया से जिला उमरिया के लिए शॉर्टकट रास्ता झिलमिली महानदी घाट से होते हुए बिलासपुर जैतपुरी जिला उमरिया जो कि मात्र 4 किलोमीटर की दूरी में है वहां लोगों की रिश्तेदारी है आवागमन लगा रहता है।
पुल ना होने की वजह से 80 किलोमीटर लंबी दूरी का सामना करना पड़ता है इस वजह से महानदी पार कर पहुंच जाते हैं।
परिजनों का कहना है कि शिवराज पिता किशोरीलाल भूमिया जैतपुरी अपनी निजी कार्यों से गया था भूमिया का ईट पढ़ने का कार्य है।
कल सुबह गया था आज महानदी में डूबी हुई मिली लाश ग्रामीणों को पता चलने पर डायल हंड्रेड कर पुलिस को दी गई जानकारी मौके पर संतोष विश्वकर्मा अजय धुर्वे ने पंचनामा बनाकर लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेजा सवाल यह उठता है कि कटारिया गांव में मुख्यमंत्री का आगमन हुआ था जिस पर मुख्यमंत्री जी द्वारा महानदी पुल बनवाने की घोषणा की गई थी जिसमें ₹34 कडो़र रूपए सेतु निर्माण विभाग द्वारा स्वीकृत हुआ था अब तक निर्माण कार्य नहीं किया गया है वहीं उमर पानी घाट से लकड़ी के डोंडे से भी लोगों का आवागमन हो रहा है लोग अपनी जान जोखिम में डालकर सफर कर रहे हैं सरकार सुध लेने को तैयार नहीं मुख्यमंत्री की घोषणा में भी पुल निर्माण कार्य नहीं होंगे तो आम जनमानस जान जोखिम में डालकर ही सफर करेंगे इसी का नतीजा आज शिवराज लाल भूमिया द्वारा देखने मिला है ग्रामीणों ने एक बार फिर पुल निर्माण कार्य कराए जाने की मांग की है वहीं शिवलाल भूमिया की मौत पर उसके परिजनों को अनुदान राशि प्रदान की जाने की भी बात कही है ।
शिवराज भूमिया के तीन पुत्र एक पुत्री है ताकि उनका लालन-पालन हो सके फिलहाल पुलिस जांच पर जुटी है। रिपोर्टर सत्येंद्र