मीरजापुर लालगंज तहसील के अंतर्गत आपूर्ति निरीक्षक द्वारा कोटेदारों को काफी परेशान किया जा रहा है आपूर्ति निरीक्षक,,,(इंस्पेक्टर) कोटेदारों को परेशान करने के साथ-साथ गालीया भी देता है आपूर्ति निरीक्षक सुनील सिंह के कहने पर नेवरिया के कोटेदार राजकुमार यादव 20 क्विंटल 55किलो के लगभग राशन समसुद्दीन रामपुर वासिदअली को नहीं दे रहें हैं समसुद्दीन के पिता रियासुद्दीन जो 31 अप्रैल 2021 को इनकि मृत्यु हो गई थी जोकि इस ग्राम सभा के कोटेदार भी थे उसके मृत्यु के बाद रामपुर वासिदअली का कोटा नेवढिया ग्राम सभा में शिफ्ट कर दिया गया फिर 30-07-2021 को फिर समसुद्दीन के नाम रामपुर वासिदअली का कोटा आवंटित कर दिया गया जिसमें की 4 महीने का राशन नेवरिया ग्राम सभा में पड़ा हुआ है रामपुर कोटेदार समसुद्दीन द्वारा अपना राशन मांगा गया राजकुमार ने कहा मैं सप्लाई स्पेक्टर के कहने पर आपका राशन रोक कर रखा हूं मैं आपको नहीं दूंगा सप्लाई स्पेक्टर और राजकुमार यादव कि मिलीभगत से समसुद्दीन को परेशान किया जा रहा है यहां गांव के कार्ड धारक समसुद्दीन से अपना राशन मांग रहे हैं समसुद्दीन के पास राशन ना होने से कोटेदार परेशान हैं
इनके पास जो राशन का स्टाक बचा हुआ है वह राशन नेवरिया कोटेदार राजकुमार के पास है जब पत्रकारों द्वारा राजकुमार यादव से राशन रखने की कोई सी भी मांगी गई तो वह नहीं दे पाया उन्होंने कहा कि इस्पेक्टर साहब ने मना किया है मैं राशन नहीं दे पाऊंगा इन दोनों की मिलीभगत से समसुद्दीन को राशन नहीं मिल पा रहा है और गांव की जनता परेशान है इस ग्राम सभा में 34 कार्डधारक राशन से वंचित हैं जब अपना राशन समसुद्दीन संभालते हैं तो शमसुद्दीन द्वारा अपने अधिकारियों को सूचना दी जाती है लेकिन आला अधिकारी समसुद्दीन को परेशान करने में लगे हुए हैं रामपुर वासिदअली के गांव के कार्ड धारक द्वारा पत्रकारों को बुलाया गया और पत्रकारों ने समसुद्दीन से कार्ड धारकों का राशन देने के लिए कहा राशन ना मिलने पर कार्ड धारकों कोटेदार के खिलाफ जम के नारे लगाए कार्ड धारको और कोटेदार में जमकर बहस भी हुई
अब तक टीवी से शारदा प्रताप सिंह के साथ राजेश कुमार बिन्द कि रिपोर्ट मीरजापुर