सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मड़ियाहूं जिला जौनपुर में आज जो है हम उपस्थित हुए हैं जहां कोविड-19 के का टीकाकरण हो रहा है जिसमें जनता बहुत ज्यादा भीड़ लगाई है महिला से लेकर पुरुष तक और इतनी धीमी गति से कार्य जो है कर रहे कर्मचारी जिससे जनता परेशान है धूप में खड़ी है और इसके लिए जो है जिलाधिकारी महोदय स्वास्थ्य विभाग के बड़े अधिकारियों से यह आग्रह करते हैं कि यह जो है प्राइमरी स्कूल टीकाकरण की व्यवस्था करें जिससे जनता को सुविधा मिल सके अब तक टीवी चैनल न्यूज़
रिपोर्टर जौनपुर राजनाथ यादव