live ab tak tv जिला सीतापुर तहसील लहरपुर ब्लाक बेहटा के ग्राम रजंना पुर गांव में शारदा नदी का जलस्तर बढ़ जाने के कारण..
By -
August 31, 2021
जिला सीतापुर तहसील लहरपुर ब्लाक बेहटा के ग्राम रजंना पुर गांव में शारदा नदी का जलस्तर बढ़ जाने के कारण लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ता है प्रार्थी सुरेंद्र कुमार पार्वती रमापति रूप रानी याद लोगों के घरों में बाढ़ का पानी भर गया है घरों में खाना बनाने की जगह नहीं है काफी लोग इस बाढ़ से परेशान है हां ग्रामीणों का कहना है कि हमारे यहां शासन प्रशासन की तरफ से कोई यहां देखने नहीं आता है अब तक टीवी न्यूज़ चैनल बेहटा से सत्यम यादव की खास रिपोर्ट