उत्तर प्रदेश के बांदा जिले में नहीं थम रहा है बलात्कार की वारदात का मामला
आपको बता दें पूरा मामला ग्राम चंदवारा थाना पैलानी जनपद बांदा का है जहां पर प्रार्थीया ने बताया गांव के जितेन सिंह पेटारा के ट्यूबवेल के पास पहुंची वीरेंद्र सिंह पुत्र गयादिन सिंह जितेंद्र सिंह पेटारा पुत्र हरि शरण सिंह निवासी ग्राम चंदवारा थाना पैलानी जिला बांदा का एक व्यक्ति नाम पता अज्ञात जो मुंह पर साफी बांधे था सामने आने पर प्रार्थी या पहचान सकती है प्रार्थीया को पकड़ लिया ट्यूबवेल के अंदर ले गए प्रार्थीया को निर्वस्त्र करके बारी-बारी से जबरन बलात्कार किया प्रार्थीया के साथ अप्राकृतिक मैथुन भी किया एवं गाली गलौज किया तथा कहा कि अगर किसी को बताया तो जान से मारने की धमकी देकर चले गए प्रार्थीया के पति बाहर रहकर मजदूरी करते हैं जब प्रार्थीया ने घर आकर अपने जेठ देवर से पूरी बात बताई तो प्रार्थीया थाना पैलानी रिपोर्ट करने जा रही थी उसी समय प्रार्थीया के घर भगवन उर्फ रामचंद्र पुत्र गयादीन निवासी ग्राम चंदवारा अपने तीन साथियों नाम पता अज्ञात जिन्हें सामने आने पर पहचान सकती है लोग आ गए कहा कि क्यूटीन रिपोर्ट करने गई तो तुम्हें तुम्हारे बच्चे एवं पति को जान से मार डालूंगा प्रार्थीया घटना के दूसरे दिन थाना पैलानी में प्रार्थना पत्र दिया परंतु रिपोर्ट नहीं लिखी गई थानाध्यक्ष ने कहा कि अगर 20000 दोगी तो रिपोर्ट लिख दूंगा नहीं तो इसी तरह भटकती रहोगी प्रार्थी के पास रुपया नहीं है इज्जत लूटने वाले खुलेआम घूम रहे हैं दरोगा सुभाष प्रार्थी के परिवार का उत्पीड़न विपक्षी घर से करा रहे हैं थानाध्यक्ष पैलानि उमेश कुमार सिंह अभियुक्त गढ़ के रिश्तेदार हैं तथा प्रार्थी का थाना पैलानी पुलिस उत्पीड़न कर रही है कि अपनी शिकायत वापस ले लो वरना तुम्हारे पति एवं घरवालों को फर्जी मुकदमों में फंसा देंगे