भौंरी चित्रकूट
मन्दिरों में उमड़े भक्त बड़े ही धूमधाम से मनाया गया श्री कृष्ण जन्माष्टमी ।
बता दे कि भौंरी चित्रकूट में पण्डित श्री हरिमोहन त्रिपाठी ने मंदिर में भगवान कृष्ण की मूर्ती को विद्धवत स्रंगार कर की पूजा अर्चना और भगवान कृष्ण के गए गए भजन,जहाँ पर सैकड़ो भक्त भक्ति में झूमे और मारे ठुमके,और खुशियों के साथ मनाया गया भगवान कृष्ण का जन्मोत्सव।