ब्यूरो चीफ श्रावस्ती बाबूराम पाठक
निजी जमीन पर दबंगों द्वारा कब्जा करने का प्रयास ।
थाना क्षेत्र मल्हीपुर के अंतर्गत ग्राम पंचायत लालपुर हरीडीह के निवासी नाम करीम उर्फ छोटकउ खान पुत्र गुलाम रसूल ने अपने निजी जमीन गाटा संख्या 236 पर अपना निजी मकान बनाकर कब्जा बरकरार किए हुए हैं बगल कें जमीन विपक्षी का गाटा संख्या 235 पर नाम कब्जा छोटन, कोयली शरीफ ,मुसीम आदि लोगों द्वारा शेष पड़ी हुई जमीन पर कब्जा करने का प्रयास कर रहे हैं जबकि करीम द्वारा तहसील जमुनहा में प्रार्थना पत्र देकर अपने गाटा संख्या 236 का पैरमाइश राजस्व टीम द्वारा पैमाइश कराया गया निशानदेही होने के बाद अपना मकान बनाकर दरवाजे के सामने थोड़ा शेष जमीन पड़ी हुई है जिस पर विपक्षी गाटा संख्या 235 पर विपक्षी काबिज है लेकिन दबंगई से गाटा संख्या 236 में जबरन कब्जा उपरोक्त विपक्षी द्वारा करना चाहते हैं इस संबंध में प्रार्थी ने थाना मल्हीपुर में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की अभी तक पुलिस के द्वारा कोई कार्यवाही ना होने पर उच्च अधिकारियों को प्रार्थना विपक्षी के खिलाफ कार्यवाही की मांग किया है