बताया जा रहा है
झांसी जिले के लहचूरा थाना अंतर्गत खरका माफ गांव में एक आदिवासी परिवार के व्यक्ति द्वारा लगभग 17 वर्ष पूर्व एक महिला से विवाह किया गया था विवाह के समय उस महिला के गर्भ में एक पुत्री पहले पति से थी जिसका जन्म घर का माप मैं ही हुआ था उक्त महिला की कुछ समय पहले मौत हो गई है घर में उसकी 16 वर्षीय पुत्री और उस से छोटी 11 वर्षीय पुत्री ही रहते हैं बीते रोज 16 वर्षीय किशोरी ने गांव वालों को बताया कि उसका पिता उससे जबरन दुराचार करता है पहले भी दो चार बार कर चुका है गांव वालों ने इस मामले की सूचना पुलिस को दी लहचूरा थाना कि पुलिस और महिला पुलिस खरका माफ पहुंची और कलयूगी पिता को हिरासत में ले लिया है वीरता को पुलिस अपने साथ थाना लहचूरा ले गई है जहां एफ आई आर दर्ज कराने सहित अन्य विधिक कार्यवाही की जा रही है
पुलिस उपअधीक्षक मऊरानीपुर