जनपद सीतापुर अंतर्गत थाना कमलापुर के प्रांगण में भगवान श्री कृष्ण का जन्म उत्सव बड़ी धूमधाम से मनाया गया भक्तों ने विधि विधान से पूजा पाठ कर श्री कृष्ण को मिश्री व माखन का भोग लगाकर प्रसाद वितरित किया थाना प्रभारी रणबीर सिंह ने पूजा पाठ किया इस अवसर पर थाना प्रभारी के द्वारा सभी पत्रकारों व एवं भक्तों को भोजन प्रसाद ग्रहण कराया इस अवसर पर उप निरीक्षक अरुण सिंह अजीत वर्मा मास्टर बाग चौकी प्रभारी लाल धर प्रसाद हेड कांस्टेबल विजेंद्र सिंह विवेक यादव राहुल यादव धीरेंद्र यादव संजय सिंह विकास यादव नसीर खान रामखेलावन उमेश रजत आकाश बाबू सुरजीत सिंह महिला स्टॉप कौशल्या शर्मा कमर जहां मौसमी सिंह रचना गौड़ भारती राघव बबीता शर्मा समस्त स्टाफ व क्षेत्र वासी मौजूद रहे कमलापुर से
मनोज कुमार निगम की खास रिपोर्ट