किंग न्यूज़
बहराइच जिले की बड़ी खबर
बताते चलें कि बहराइच जिले के सामुदायिक स्वास्थ केंद्र risia के अंतर्गत उप केंद्र vishunapur में स्थित भक्तापुर उपकेंद्र पर तैनात seema varma एनम और साथ में सहायक के रूप में काम कर रही आशा कौशल्या देवी के कारगुजारी से ले ली एक बच्चे की जान बताते चलें कि दिनांक 18 अप्रैल 2021 को राम तारा पत्नी बाबूराम निवासी गैनपुरवा भक्तापुर को प्रसव पीड़ा शुरू होते ही उप केंद्र भक्तापुर पहुंचे बड़ी देर के बाद seema varma मुझे उल्टा सीधा बड़वाने लगी और कहा कि तुमने मेरी शिकायत ग्राम प्रधान से की थी आज तो हमारे अस्पताल आ गई हो तुम्हारी ऐसी हालत करेंगे कि मुंह दिखाने लायक नहीं रहोगी फिर अपने सहयोगी से मिलकर मेरे साथ बिना टाइम पेट को दाब कर पेट में ही खत्म कर दिया किसी तरीके से बच्चे का जन्म हुआ लेकिन बच्चे की एक सास चल रही थी मेरी भी हालत खराब थी फिर भी मेरी दवा ना करते हुए मुझे अपने घर को भेज भगा दिया और बच्चे को दूसरी जगह भेज दिया जहां मेरा बच्चा खत्म हो गया और आज 4 महीना बीत जाने के बाद भी मेरा फार्म नहीं जमा किया गया है कौशल्या आशाseema varma द्वारा बार-बार पैसे की मांग की जाती है और यह कहते हैं कि जब तक पैसा नहीं दोगे तब तक आप को ₹14 00 सौ का लाभ नहीं देंगे तुम्हारे ऐसे न जाने कितने आए और चले गए और न तुम्हारा फार्म जमा करेंगे प्रार्थी परेशान है प्रार्थी ने अपने ग्राम प्रधान से जब इसकी शिकायत की तो प्रधान को भी बुरा भला कहा
तुमको जहां जाना हो जाओ मेरा कुछ नहीं बिगाड़ सकते हो मेरे साथ ही नहीं वहां पर जितने प्रसव होते हैं सब से अवैध धन उगाही की जाती है 1500 से कम नहीं लिया जाता है तब जाकर उनका फार्म जमा जाता है और कई घटनाएं ऐसी कर चुकी है अगर यह धन उगाही का सिलसिला अगर नही रुका तो आने वाले चुनाव में सरकार को गंभीर परिणाम देखने को मिलेगा ऐसे मानसिकता के लोग सरकार की छवि को खराब करना चाहते हैं और सरकार पर उंगली उठाने का काम करते हैं ऐसे अधिकारी को वहां से हटाने तथा उनके खिलाफ कार्रवाई करने की कृपा की जाए जिससे क्षेत्र में हो रहे भ्रष्टाचार अवैध उगाही का सिलसिला बंद हो क्षेत्र की जनता ऐसी एन एम के धन उगाही से परेशान हैं
अब तक टीवी चैनल राजेंद्र प्रसाद मंडल रिपोर्टर देवीपाटन