शिकायत निस्तारण नहीं होने पर डीएम शाहिबा का चढ़ा पारा खण्ड विकास अधिकारी विजयीपुर गोपीनाथ पाठक को लगाई फटकार
डीएम अपूर्वा दुबे के मौजूदगी में सम्पूर्ण समाधान दिवस में पंजीकृत 171 शिकायतों में 47 का त्वरित निस्तारण
फतेहपुर, खागा तहसील दिवस में शिकायत सुनने गई जिलाधिकारी के सामने पूर्व के तहसील दिवसों में अनिस्तारित शिकायतें मिलीं। इस पर जिलाधिकारी अपूर्वा दुबे ने तीखी नाराजगी जाहिर की और समस्याओं के त्वरित निस्तारण के निर्देश दिए और पक्षपात न करने की चेतावनी दी। उन्होंने अफसरों से कहा कि यदि कोई भी फरियादी दूसरी बार समस्या लेकर तहसील दिवस में आया तो संबंधित विभागाध्यक्ष के खिलाफ कड़ी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। तहसील दिवस में डीएम अपूर्वा दुबे के साथ एसपी राजेश सिंह, सीएमओ राजेन्द्र सिंह, एसडीएम आशीष कुमार, तहसीलदार शशि भूषण मिश्रा आदि मौजूद रहे। डीएम अपूर्वा दुबे ने कहा कि भूमि विवाद के मामलों का राजस्व व पुलिस की संयुक्त टीम कराएं निपटारा अवैध कब्जे तुरंत हटाएं जाए व कब्जा करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए। उन्होंने अधिकारियों से समस्याओं को प्राथमिकता के आधार पर निपटाने के निर्देश दिए!
गौरतलब है की तहसील क्षेत्र के रग्घूपुर गढ़ा निवासी नागेश त्रिपाठी ने बताया कि सालो से नाली निर्माण न होने से घरों का पानी आम रास्तों में बहता है इस संबंध में ब्लॉक से लेकर जिले तक के अधिकारियों से समस्या से अवगत कराया है उच्च अधिकारी ब्लाक के अधिकारी कर्मचारी को समस्या से निदान करने को निर्देशित करते हैं लेकिन ब्लाक में बैठे भ्रष्टाचारी जिले के अधिकारियों का आदेश हवा हवाई करते रहते हैं प्रार्थी का कसूर इतना है की वो पेसे से पत्रकार है और ब्लाक क्षेत्र में विकास कार्य में अनिमिता व भ्रष्टाचार की खबर लगातार उजागर करता रहता है इस कारण प्रार्थी की शिकायत पर कोई सुनवाई नही हो रही है। आम रास्ते में घरों का गंदा पानी बहने से संक्रामक बीमारी फैलने का खतरा है लेकिन इस ओर कोई ध्यान नहीं दे रहा पीड़ित अधिकारियों के चक्कर लगाते लगाते थक चुका है
अब तक टी वी
जिला अपराध सम्वाददाता
आशुतोष श्रीवास्तव
फतेहपुर उत्तर प्रदेश