तनाव से मुक्ति के लिए राजस्थान आए थे सिद्धार्थ:2017 में आबूरोड के ब्रह्मकुमारीज संस्था के शांतिवन में 4 दिन तक किया था राजयोग, 2018 में मां के साथ एक कार्यक्रम में भी आए थे,टीवी एक्टर और बिग बॉस विनर सिद्धार्थ शुक्ला की अचानक मौत से देशभर में उनके फैन्स और बॉलीवुड इंडस्ट्री को गहरा झटका लगा है। सिद्धार्थ शुक्ला का अध्यात्म से भी लगाव था। उनकी मां रीता शुक्ला ब्रह्मकुमारीज
संस्थान के साथ लंबे समय से जुड़ी हुई हैं। राजयोग ध्यान के लिए अधिकतर वे माउंट आबू आया करती थीं। सिद्धार्थ शुक्ला भी इससे जुड़े थे।
2017 में तनाव होने पर सिद्धार्थ शुक्ला सिरोही जिले के आबूरोड स्थित ब्रह्मकुमारीज संस्थान के इंटरनेशनल हेडक्वार्टर शांतिवन आए थे। उन्होंने यहां 4 दिन तक राजयोग किया था। इसके बाद 2018 में वे अपनी मां के साथ एक अंतरराष्ट्रीय कार्यक्रम में शिरकत करने यहां आए थे।