शिक्षक दिवस के अवसर पर सीतापुर स्पोटर्स क्लब के तत्वाधान में बेसिक टीचर्स क्रिकेट प्रीमीयर लीग 2021 (लेदर बॉल ) प्रतियोगिता के आयोजन का शुभारम्भ ए०डी०एम० विनय पाठक जी द्वारा दीप प्रज्जलित कर किया गया । आज एक मैच बी०एस०ए० कार्यालय कर्मचारीयों एंव तहसील महोली में कार्यरत बेसिक विभाग के शिक्षकों के मध्य खेला गया । मैच की शुरूआत ए०डी०एम सर ने बी०ई०ओ० ऐलिया उमेश गौतम जी की गेंद पर जबरदस्त शॉट खेलकर करी । तहसील महोली ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया , बी०एस०ए कार्यालय की टीम ने निर्धारित 12 ओवर्स में 71 रन 5 विकेट के नुकसान बनाये । जिसको तहसील महोली ने 9.5 ओवर में 5 विकेट पर ही बना कर जीत लिया । बी०एस०ए कार्यालय की तरफ से उमेश गौतम बी०ई०ओ एलिया ने बेहतरीन गेंदबाजी एंव अजीत कुमार बी० एस०ए द्वारा जबरदस्त शॉट खेले गये और अपनी क्रिकेट की क्षमता का प्रदर्शन किया । वहीं जिला व्यायाम शिक्षक राज शर्मा ने ओपनिंग करते हुए 7(10) रन एंव उमाकांत के साथ मिलकर बढ़िया गेंदबाजी कराई ।
धमेंद्र सिंह कप्तान तहसील महोली द्वारा 36 गेंदो पर 48 रन , 1 ओवर 4 रन देकर 2 विकेट लिये गये और मैच के मैन ऑफ द मैच चुने गये ।
स्कोरिंग अमित वर्मा , कॉमेंट्री राकेश कुमार व अभिषेक तिवारी , अम्पायर पवन इटारी व विक्रमजीत रहे ।
कार्यक्रम के समापन पर क्लब के अध्यक्ष अरविन्द मोहन मिश्र जी ने सभी आगन्तुकों का आभार व्यक्त किया और कार्यक्रम को शिक्षक दिवस पर शिक्षा विभाग को समर्पित किया । जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अजीत कुमार जी ने पूरे विभाग को शिक्षक दिवस की शुभकामनायें दी और आयोजक मण्डल का धन्यवाद ज्ञापित किया ।
क्लब के संस्थापक रत्नेश कुमार मिश्र ने बताया यह प्रतियोगिता जनपद के सभी सातों तहसील में कार्यरत शिक्षकों के मध्य आयोजित होगी । आगे के मैच अन्य तहसीलों के मध्य खेंले जायेगें ।
आयोजन में , नवीन श्रीवास्तव , देवेन्द्र निगम , डॉ०योगेश दीक्षित , एहतिशाम आलम , राजेश मलिक , नित्यानंद , मो० वाइज , मनीष पाण्डेय , इमाम , शिवसागर , श्रीपाल , दीपक वर्मा आदि उपस्थित रहे । अब तक टीवी न्यूज़ चैनल सीतापुर से लक्ष्मीकांत वाजपेई की खास रिपोर्ट