क्राइम ब्रांच और इकदिल थाना पुलिस ने दो तस्करों को बोलेरो पिकप वाहन में गांजा भरकर तिरपाल से ढककर कानपुर की ओर से लाते समय इकदिल के पूर्वी तिराहे के सामने पकड़ लिया। वाहन में पांच क्विंटल 26 किग्रा गांजा पाया गया। तस्करों के पास से एक-एक तमंचा व चाकू भी बरामद होना बताया गया है।
एसएसपी डा. ब्रजेश कुमार सिंह ने बताया कि क्राइम ब्रांच प्रभारी निरीक्षक जितेंद्र प्रताप सिंह और इकदिल थाना प्रभारी निरीक्षक रमेश सिंह के नेतृत्व वाली दो टीमों ने संयुक्त चेकिंग के दौरान मुखबिर की सूचना पर गांजा तस्करों को पकड़ा। हालांकि चालक ने भागने का प्रयास किया था, लेकिन पुलिस के तत्परता के आगे उसका प्रयास असफल रहा। पुलिस टीम ने आवश्यक बल प्रयोग करते हुए पिकअप का पीछा किया और कुछ दूर आगे चलकर घेराबंदी कर रोक लिया। पिकअप में बैठे चालक ओमप्रकाश छाबा निवासी डेहहे थाना जायल जनपद नागौर राजस्थान व साथ में देवीराम उर्फ अजय निवासी ग्राम नंदगवा थाना खेरा राठौर जनपद आगरा को गिरफ्तार किया गया।