जिला मिर्जापुर थाना लालगंज बेलन बरौंधा बेलन नदी के पास जो की रास्ता कोराओं की तरफ जाने वाली रास्ता वही रास्ता मेन मार्केट बाजार के बीच सभी दुकान भाइयों को आने जाने के लिए दिक्कत 3 किलोमीटर दूर घूम फिर के आना पड़ रहा है जोकि और आस्था 100 साल पुरानी है धरना प्रदर्शन सभी लोग की मांग है की रास्ता अनिवार्य है आने जाने वाले लोग को बहुत दिक्कत झेलना पड़ रहा है हाईवे नेशनल नंबर 7 मिर्जापुर तरफ से रीवा रोड बेलन नदी के पास बरौंधा बाजार के रास्ता के मांग एसडीएम साहब को दरखास्त
एसडीएम साहब बोले 2 दिन के अंदर हम वहां पर आकर जो उचित कार्रवाई होगी हम उसमें करेंगे शासन प्रशासन अभी तक मौजूद नहीं है धरना प्रदर्शन सुबह 9:00 बजे से 12:00 बजे तक सभी जनता की मांग है की रास्ता अनिवार्य है बेलन बरौंधा बाजार जिला
मिर्जापुर रिपोर्टर नितेश मिश्रा ब्यूरो चीफ मिर्जापुर