महोबा की श्रीनगर पुलिस और एसओजी टीम ने शातिर आधा दर्जन लुटेरों को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार करने में सफलता पाई है। आरोपियों के पास से पूर्व में की गई लूट की संपत्ति सहित अवैध तमंचे और कारतूस बरामद किए गए। पुलिस टीम की इस कामयाबी पर एसपी ने टीम की सराहना की है।
4 दिन पूर्व ग्राम ननोरा निवासी सीताराम वर्मा की कार रोककर बाइक सवार अज्ञात सशस्त्र लुटेरों ने महिलाओं से मंगलसूत्र और 7 हजार रुपए लूट लिए थे। साथ ही सीताराम वर्मा पर तमंचे की बट से सर पर हमला कर घायल कर दिया था। इस मामले में मुकदमा लिखने के बाद पुलिस अधीक्षक द्वारा घटना के खुलासे के निर्देश दिए गए थे। इसको लेकर शनिवार को पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है।
लूट की योजना बना रहे थे बदमाश
एसओजी और श्रीनगर पुलिस को सूचना मिली की बिन्ने पहाड़िया के पास कुछ लोग लूट की वारदात की योजना बना रहे हैं। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और घेराबंदी कर ली। इस दरम्यान पुलिस द्वारा ललकारने पुलिया पर बैठे एक बदमाश ने जान से मारने की नियत से पुलिस टीम पर फायर झोंक दिया। पुलिस टीम ने अपना बचाव करते हुए बदमाशों को दबोच लिया है।
पुलिस ने मोगेन्द्र राजपूत (23) निवासी ग्राम ददरी जालौन, अभिषेक राजपूत (21) निवासी ग्राम ददरी जालौन,अंशुल (18) निवासी ग्राम ननौरा, नरेन्द्र राजपूत (21) निवासी ग्राम जरौली, राजू राजपूत (42) निवासी ग्राम महुआबांध और छोटेलाल (50) निवासी ग्राम महुआबांध को गिरफ्तार कर लिया है। जबकि प्रदीप राजपूत निवासी ग्राम बल्लाय मौके से फरार हो गया।
ये सामान हुआ बरामद
पुलिस ने शातिर लुटेरों के पास से लूटी गई सामग्री सहित अवैध तमंचे कारतूस लूट में इस्तेमाल हुई तीन बाइक बरामद की। सभी आरोपियों खिलाफ पुलिस ने गंभीर धाराओं में मुकदमा लिखकर सभी को जेल भेजा है! जबकि फरार बदमाश की गिरफ़्तारी के प्रयास पुलिस टीम कर रही है।