ब्यूरो चीफ श्रावस्ती बाबूराम पाठक
उप जिलाधिकारी जमुनहा ने खलिहान की जमीन पर अवैध तरीके से मकान बनाकर रह रहे लोगों के कब्जे को हटवाया
थाना क्षेत्र मल्हीपुर के अंतर्गत ग्राम पंचायत महोली बनकटवा खलिहान की जमीन में कई वर्षों से मकान बनाकर रह रहे थे मुकद्दर अली ,पुत्र अय्यास अली सिराज अली , उस्मान अली निजामुद्दीन, मो 0 यार ,वसीब अली पुत्र उस्मान अली , रियाजअली,पुत्र उस्मान अली , कयूम अली पुत्र उस्मान अली साकिर अली पुत्र जागम अली आदि लोग मकान बनाकर काफी वर्षों से रह रहे थे जिस पर 1580 धारा के अंतर्गत मामला चल रहा था और उप जिला अधिकारी परविंदर कुमार व तहसीलदार जमुनहा नारायण सिंह ,नायब तहसीलदार जमुनहा अवनीश कुमार ,ने पहुंच कर खलिहान की जमीन से कब्जा हटवाया और कड़े निर्देश दिए तत्काल प्रभाव से जमीन को अवैध तरीके से कब्जा करने वाले खाली कर दें अन्यथा दोबारा कार्रवाई किया जाएगा व अन्य लेखपाल थाना मल्हीपुर की पुलिस मौजूद रहे