मिर्जापुर जिगना थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्रामसभा चकिया में दबंग बसंत लाल गौतम अपने दादागिरी के बल कब्रिस्तान में दो मोटे सेमर के वृक्षों को रात में काट ले गया जब सुबह हुई गांव के लोग बगीचे में गए तो देखा कि कब्रिस्तान में दो सेमर के वृक्ष गायब थे और कुछ ढार पत्ती पड़ी थी तब गांव वाले इसका विरोध करने लगे तो बसंत लाल ने गाली देते हुए बताया कि यह हमारा पेड़ था और हम ने काट लिया जबकि हरे वृक्षों को काटना सख्त मना है जब चकिया ग्रामसभा के कुछ मुसलमानों ने जाकर विरोध किया तो बसंत लाल उनको गाली देने लगा और जान से मारने की धमकी भी दी और अपने दादागिरी के बल पर यह भी बोलने लगा मैं शासन को देख लूंगा उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के सरकार में एक दबंग हरे वृक्षों को काटकर दादागिरी दिखा रहा है और शासन चुप्पी साधे बैठी हुई है
अब तक टीवी से मुस्तफा अली कि रिपोर्ट मीरजापुर