गौशाला की कबरेज करने गए पत्रकारो के साथ ठेकेदार की अभद्रता,मुकदमा लिखवाने की दी धमकी
मामला महोबा जिले के विकाशखण्ड जैतपुर के ग्राम मुढारी का है,जहाँ 1 करोड़ 20 लाख रुपये की लागत से गौशाला बनाई जा रही है। जब इस गौशाला में खबर कवर करने के लिए बुंदेली बौछार से पत्रकार भरत त्रिपाठी व मोबाइल न्यूज़ 24 से पत्रकार प्रवीण पटेरिया गए थे वहां पर मौजूद ठेकेदार द्वारा दोनों पत्रकारो से अभद्रता की गई और कहा गया यहाँ पर कोई भी विडियो नही बनाओगे अगर विडियो बनाई तो महिलाओ को आगे करके तुम लोगो के ऊपर मुकदमा लिखवा दूंगा।
पत्रकारो को देखकर ठेकेदार इस लिए बोखला गया क्योंकि गौशाला के काम मे काफी अनिमितता पायी गयी थी,,गौशाला के निर्माण कार्य मे देशी ईटो का उपयोग किया जा रहा था और बालू सबसे घटिया किस्म की इस्तमाल की जा रही थी डस्ट का इस्तेमाल हो रहा था।
जबकि सरकारी काम देसी ईटा पूरी तरफ से वर्जित है।
एक तरफ तो योगी सरकार पत्रकारो की सुरक्षा की बात करती है एक तरफ उनके ही जनप्रतिनिधियों के चहेते ठेकेदार पत्रकारो से साथ इस प्रकार दुर्व्यवहार करते है।
इस घटना को संज्ञान में लेकर तमाम पत्रकार साथियो ने कुलपहाड़ एसडीएम को ज्ञापन दिया और कहा की अगर उक्त ठेकेदार के खिलाफ कार्यवाही नही की गई तो हम सभी पत्रकार साथी अनशन पर बैठेंगे