पत्रकारों के साथ लगातार हो रही अभद्रता व उत्पीड़न को लेकर
मुख्यमंत्री को संबोधित करते हुए उप जिला अधिकारी महोदय पंकज प्रकाश राठोर को सौंपा ज्ञापन
अंकित सिंह तोमर
सीतापुर। महोली आपको बता दें मामला जनपद सीतापुर में तहसील महोली के अंतर्गत थान महोली मामला थाना महोली बड़ागांव चौकी के अंतर्गत ग्राम उमरिया निवासी अंकित सिंह पत्रकार अमर लेखनी समाचार ब्यूरो सीतापुर के साथ गांव के ही निवासी श्यामवीर सिंह अनिरुद्ध सिंह सोनू सिंह व रिंकपाल सिंह उनके अन्य साथियों ने पत्रकार के घर पर जाकर हथियारों से लैस हमला करने के लिए आमादा हो गए। पत्रकार को भद्दी भद्दी गालिया देने लगे । पीड़ित अंकित ने बड़ागांव चौकी में न्याय की गुहार लगाई । लेकिन तीन दिनों तक कोई सुनवाई नही हुई ।फिर तीसरे दिन महोली थाने में प्रार्थना पत्र दिया लेकिन दबंगो पर कोई कार्यवाही नही की गई, 3 दिन बाद f.i.r. लिखी गई के बाद में कल रात करीब 11:00 बजे दबंगों ने घर के बाहर के रास्ते से घर में घुसकर मारने की साजिश की पीड़ित के पिताजी जगने की वजह से उनकी साजिश नाकाम हो गई और वह लोग भाग गए 6 दिन हो चुके हैं जिले में छोटे बड़े अधिकारी सभी जानते हैं f.i.r. लिखने के बाद भी अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है। अगर उचित कार्रवाई नहीं हुई डीएम कार्यालय पर अग्नि दान कर कर आत्महत्या कर लेंगे इस संबंध में पत्रकारों ने मुख्यमंत्री को सम्बंधित ज्ञापन उपजिलाधिकारी को सौपा । उपजिलाधिकारी ने आश्वासन दिया कि पीड़ित पत्रकार अंकित के घर पर हमला करने वालो के ऊपर मुकदमा दर्ज कराकर जेल भेजा जाएगा। पत्रकार यूनियन महोली ने कहा अगर दोषियों पर कोई कार्यवाही नही होगी तो होगा धरना प्रदर्शन।। अब तक टीवी चैनल से राकेश कुमार यादव की खास रिपोर्ट