सड़क पर बह रहा नाली का पानी, आने-जाने में परेशानी
जिला लखीमपुर खीरी के गोला। तहसील मुख्यालय के विकासखण्ड बिजुआ की ग्रामपंचायत रामनगर के मजरा मोहनपुरवा गांव में मुख्य सड़क तक जाने वाले रास्ते पर नाली का सही निर्माण न होने के कारण जल निकासी अवरुद्ध है। इससे गंदा पानी रास्ते पर बह रहा है, जिससे आवागमन करने वालों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। आवागमन के लिए लोगों को दूसरे रास्ते का सहारा लेना पड़ रहा है। पानी से बदबू आने से लोगों को संक्रामक बीमारियों का भय सता रहा है। इससे लोगों में रोष गहराता जा रहा है। इलाके के रामनगर गांव के मुख्य सड़क से बीते कुछ वर्ष पूर्व नालियों का निर्माण कार्य कराया गया था ठीक तरीके से पानी की निकासी नहीं हो पा रही है। महीनों से नाली जाम है। इससे गंदा पानी सड़क पर बह रहा है। आप सुनिए ग्रामीणों की ज़ुबानी