ब्यूरो रिपोर्ट निज़ाम अली,पीलीभीत-आकाशीय बिजली गिरने से महिला की मौत
पीलीभीत के बीसलपुर में अचानक दोपहर बाद आसमान में बादल छा गये और इसी बीच तेज बर्षा बिजली की कड़क व बादलों की गड़गड़ाहट के बीच होने लगी। बर्षा तेजे होने के कारण लोग भीगने से बचने के लिए पेड़ों व अन्य इमारतों के नीचे छुप कर अपने लिए बचाने का प्रयास करने लगे। इसी बीच ग्राम चौसर हरदोपट्टी निवासी स्व0 भगवानदास की पत्नी भी जो घास काटने गयी थी वह एक पेंड़ के नीचे खड़े होकर बर्षा से बचने का प्रयास करने लगी। इसी बीच आकाशीय बिजली गिरने से महिला की मौके पर ही दर्दनाक मृत्यु हो गई। सूचना पाते ही स्वजनां में कोहराम मच गया।
आज दोपहर अचानक शुरु हुई क्षेत्र में भरी बर्षा के साथ्रा आकाश में रह रह कर बिजली चमक रही थी। साथ ही बादलों की गड़गड़ाहट भी दिल दहलाने वाली थी। इसी समय ग्राम चौसर हरदो पट्टी निवासी स्व0 भगवानदास की पत्नी साधना देवी 48 वर्ष जो अपने घरेलू जनवरो केे लिए खेत से घास लेने गयर थी। वह भी तेज बर्षा से बचने के लिए खेत के पास ही खड़े एक पेंड़ के नीचे पहुंच गई। जिससे वह बारिश से भीगने से बच सकें। इसी बीच कुछ देर बाद तेज बारिश के बीच अचानक आकाश में तेज बिजली गड़गड़ाहट के साथ चमी और यह आकाशीय बिजली उसी पेंड़ पर गिर गिर गई जिसके नीचे साधना देवी खड़ी थीं। बिजली गिरते ही वह बुरी तरह झुलस गयीं और मौके पर ही उन्होंने दम तोड़ दिया। सूचना मिलते ही उनके स्वजन मौके पर रोते बिलखते पहुंच गये औश्र उन्होंने घटना की सूचना कोतवाली पुलिस को तथा राजस्व विभाग को दे दी। कुछ ही देर में अधिकारी व पुलिस मौके पर पहुंच गये और उन्होंने इस मामले में कार्यवाही शुरु कर दी है।
तहसीलदार जर्नादन ने बताया कि आकाशीय बिजली गिरने से हुई महिला की मृत्यु के बाद उसके स्वजनों को दैवीय आपदा के तहत आर्थिक सहायता राशि दिलायी जायेगी।