जनपद बिजनोर नजीबाबाद क्षेत्र गांव गुनियापुर में आज फिर बारिश के पढ़ते ही गुनियापुर विकास खंड किरतपुर तहसील नजीबाबाद
जिला बिजनौर के प्राथमिक विद्यालय में पानी भरा हुआ है स्कूल ऐसा लग रहा है जैसे तालाब में तब्दील हो गया है कई बार उच्च शिक्षा अधिकारियों से इस स्कूल के संबंध में ग्राम प्रधान रविंद्र सिंह सहरावत अवगत करा चुके हैं किन्तु कोई अधिकारी इस स्कूल की तरफ ध्यान नही देता है। शिक्षा कार्य बिल्कुल ठप हो गया है। पहले कोरोना महामारी से हुए बेकार अब बारिश की मार देश मे शिक्षा का कार्य बेकार हो चुकी है। अब तक टी वी से इमरान उस्मानी की खास रिपोर्ट।